RBI द्वारा इंडियन बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना आरोपित

प्रश्न-हाल ही में RBI द्वारा इंडियन बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है-
(a) साइबर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए
(b) KYC मानंदडों के उल्लंघन के लिए
(c) दोनों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2018 को RBI के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ‘इंडियन बैंक’ पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की गई।
  • RBI द्वारा यह जुर्माना साइबरसुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है।
  • रिजर्व बैंक ने 2जून, 2016 को बैंकों को साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क अपनाने का निर्देश दिया था।इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई।
  • ध्यातव्य है कि 28फरवरी, 2017 को RBI ने ‘कार्यकारी निदेशक, RBI’ मीना हेमचंद्रा की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा की समीक्षा करने हेतुएक 11 सदस्यीय अंतर अनुशासनात्मक स्थायी समिति गठित की थी।

संबंधित लिंक…

https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/PressRelease/PDFs/PR13469F5AAAF9FCF14B519D52DEB4B0F4B446.PDF