RBI के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म दिशा-निर्देश

प्रश्न-हाल ही में RBI ने वित्तीय प्रपत्रों में संव्यवहार हेतु ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालन दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वित्तीय प्रपत्रों में शामिल होता है-
(a) मौद्रिक अनुबंध
(b) शेयर
(c) बॉण्ड
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर, 2018 को RBI ने वित्तीय प्रपत्रों में संव्यवहार हेतु ‘इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (ETP) संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।
  • यह दिशा-निर्देश वर्ष 2017 के चतुर्थ-द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के जारी किया।
  • जिसमें कहा गया था कि RBI, बैंकों द्वारा विनियमित वित्तीय बाजार प्रपत्रों में संव्यवहार ETP प्रमाणीकरण के लिए एक ढांचा तैयार करेगा।




  • मसौदा ETP दिशा-निर्देश सार्वजनिक फीडबैक हेतु अक्टूबर, 2017 में ही जारी कर दिए गए थे।
  • हालिया जारी दिशा-निर्देशों को प्राप्त फीडबैक के आधार पर ही अंतिम रूप दिया गया है।
  • इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, ETP से तात्पर्य होगा-किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के ETP से इतर कोई इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, जिस पर प्रपत्रों (Insturment) में संव्यवहार किया जा सकेगा।
  • इन दिशा-निर्देशों के तहत रिजर्व बैंक के पूर्व प्राधिकरण प्राप्त किए बिना कोई इकाई ETP संचालित नहीं कर सकेगी।
  • निर्देशों के तहत एक ETP ऑपरेटर के रूप में प्राधिकरण की मांग करने वाली इकाई के पास 5 करोड़ रुपये का न्यूनतम नेटवर्थ होना चाहिए।
  • साथ ही हर समय निर्धारित न्यूनतम नेटवर्थ बनाए रखेगी।

संबंधित लिंक
https://rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=11385&Mode=0
https://www.businesstoday.in/pti-feed/rbi-issues-norms-for-operating-electronic-trading-platforms/story/284090.html