RBI का ओपेन मार्केट ऑपरेशन

RBI to inject Rs 40,000 cr into banking system via OMO

प्रश्न-हाल ही में RBI ने ओपेन मार्केट ऑपरेशन के तहत बाजार में कितनी राशि की तरलता लाने की घोषणा की है?
(a) 40,000 करोड़ रुपए
(b) 60,000 करोड़ रुपए
(c) 80,000 करोड़ रुपए
(d) 120,000 करोड़ रुपए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 अक्टूबर, 2018 को RBI ने ओपेन मार्केट ऑपरेशंस के जरिए नवंबर में सिस्टम में 40,000 करोड़ रुपए की तरलता लाने की घोषणा की ।
  • ओपेन मार्केट ऑपरेशंस के तहत RBI सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी करेगी।


  • ध्यातव्य है कि यह फैसला ऐसे समय आया है, जब अर्थव्यवस्था में तरलता का संकट और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी IL – FS को सितंबर में अपनी देनदारियां चुकाने में असमर्थ होने के कारण ‘डिफॉल्ट’ घोषित कर दिया गया था।

लेखक – पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/markets/bonds/jm-financial-set-to-raise-rs-1250-crore-via-retail-bonds/articleshow/66610552.cms