PWC सर्वेक्षण के अनुसार भारत चौथा सबसे आकर्षक निवेश बाजार

india 4th most attractive investment market pwc survey

प्रश्न-प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के हाल में हुए सर्वेक्षण में भारत ने किस देश को पीछे छोड़ते हुए वर्ष 2019 में चौथे सबसे आकर्षक निवेश गतंव्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) चीन
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2019 को जारी प्राइस वाटरहाउस कूपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत, यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ते हुए वर्ष 2019 में दुनिया के चौथे सबसे आकर्षक गतंव्य के रूप में उभरा है।
  • उल्लेखनीय है कि इसका मुख्य कारण इंग्लैंड में ब्रेग्जिट के कारण अनिश्चितता का वातावरण है।
  • ध्यातव्य है कि विगत वर्ष इसी सर्वेक्षण में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा था।
  • वैश्विक सलाहाकर कंपनी प्राइस वाटरहाउस कूपर्स द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण में 91 देशों के 1,378 सी.ई.ओ. ने प्रतिभाग किया।
  • इस सर्वेक्षण में भारत की लोकप्रियता विगत वर्ष के 9 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत हो गयी है।
  • प्राइस वाटरहाउस कूपर्स एक वैश्विक सलाहकार कंपनी है।
  • इसके चेयरमैन बॉब मॉरित्ज हैं।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/india-4th-most-attractive-investment-market-pwc-survey/article26058293.ece

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-fifth-most-attractive-market-for-investments-pwc-survey/articleshow/62610539.cms