राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, 2019

National Sports Awards 2019

प्रश्न-17 अगस्त, 2019 को किन खिलाड़ियों को वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने हेतु नामित किया गया?
(a) हिमा दास एवं बबिता फोगाट
(b) बजरंग पूनिया एवं दीपा मलिक
(c) एस. मीराबाई चानू एवं विराट कोहली
(d) सौरभ चौधरी एवं नीरज चोपड़ा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

17 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, 2019 का प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार बजरंग पूनिया (रेसलिंग) एवं दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स) को प्रदान किए जाने हेतु नामित किया गया।
द्रोणाचार्य पुरस्कार, 2019
(i) विमल कुमार (बैडमिंटन)
(ii) संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)
(iii) मोहिन्दर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)
(iv) मेर्जबान पटेल (हॉकी, लाइफटाइम)
(v) रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी, लाइफटाइम)
(vi) संजय भरद्वाज (क्रिकेट, लाइफटाइम)
इस वर्ष 19 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने हेतु सिफारिश की गई है जो इस प्रकार हैं-
(1) तेजिंदरपाल सिंह तूर (एथलेटिक्स)
(2) मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स)
(3) एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग)
(4) सोनिया लाथर (बॉक्सिंग)
(5) रविंद्र जडेजा (क्रिकेट)
(6) चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम (हॉकी)
(7) अजय ठाकुर (कबड्डी)
(8) गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोर्ट्स)
(9) प्रमोद भगत (पैरा स्पोर्ट्स, बैडमिंटन)
(10) अंजुम मुद्गिल (शूटिंग)
(11) हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस)
(12) पूजा ढांडा (रेसलिंग)
(13) फौवाद मिर्जा (घुड़सवारी)
(14) गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल)
(15) पूनम यादव (क्रिकेट)
(16) स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स)
(17) सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स)
(18) भामिदिपति साई प्रणीत (बैडमिंटन)
(19) सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो)


ध्यानचंद पुरस्कार, 2019