MCC की मानद आजीवन सदस्यता

MCC Honorary Life Members

प्रश्न-12 अप्रैल को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC), लार्ड्स ने किन दो क्रिकेटरों को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की?
(a) मार्क बाउचर एवं ताहिर इकबाल
(b) क्रिस गेल एवं इंजमाम-उल-हक
(c) एबी डिविलियर्स एवं महेंद्र सिंह धौनी
(d) इंजमाम-उल-हक एवं मार्क बाउचर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2019 को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC), लाडर्स (लंदन) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक और द. अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की।
  • इंजमाम और बाउचर को क्रिकेट में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सदस्यता प्रदान की गई है।
  • इंजमाम वर्ष 2016 में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता बनने से पूर्व अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं।
  • इंजमाम ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन तथा 378 वनडे मैचों में 11739 रन बनाए हैं।
  • मार्क बाउचर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 500 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने थे।
  • बाउचर ने 147 टेस्ट मैचों में 5515 रन बनाए हैं और 532 कैच लेने के अतिरिक्त 23 स्टंप आउट किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/news/1175661

https://sportstar.thehindu.com/cricket/international/inzamam-ul-haq-mark-boucher-mcc-honorary-life-member/article26823134.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/inzamam-boucher-inducted-as-mcc-honorary-life-members/articleshow/68854296.cms