LDFM- ऐप लांच

launches Livestock Disease Forewarning –Mobile Application (LDF-Mobile App)

प्रश्न-एलडीएफएम-ऐप (LDFM-APP) है-
(a) फसल रोग पूर्वानुमान मोबाइल एप्लीकेशन
(b) पशु रोग पूर्वानुमान मोबाइल एप्लीकेशन
(c) वायु प्रदूषण पूर्वानुमान मोबाइल एप्लीकेशन
(d) कृषि संबंधी जानकारी देने हेतु मोबाइल एप्लीकेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2017 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने पशु रोग पूर्वानुमान मोबाइल एप्लीकेशन (LDFM-ऐप) का नई दिल्ली में शुभारंभ किया।
  • यह ऐप आईसीएआर-राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान (Nivedi National Institute of Veterinary Epidemiology and Disease Informatics) द्वारा विकसित किया गया है।
  • प्रारंभिक चेतावानी प्रेषित करने हेतु इस मोबाइल ऐप में मासिक बुलेटिन प्रणाली का उपयोग किया गया है।
  • प्रारंभिक चेतावनी के अलावा एलडीएफएम मोबाइल ऐप महामारी के संदर्भ में निदान हेतु नैदानिक नमूनों के विषय में जानकारी भी प्रदान करता है।
  • आईसीएआर निवेदी बंगलुरू द्वारा पूर्व में घटित रोग प्रकोप के आधार पर 13 रोगों की प्राथमिकता का निर्धारण किया गया है।
  • इसका एक ठोस डेटाबेस तैयार किया गया है जो राष्ट्रीय पशुरोग रेफरल विशेषज्ञ प्रणाली का आधारभूत है।
  • इसका उपयोग हर माह पशु रोगों की पूर्व चेतावनी देने के लिए किया जाता है।
  • यह मोबाइल ऐप पशु रोग नियंत्रण में लगे उपयोगकर्ता हितधारकों के लिए उपयोगी होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174896