LCH का परीक्षण

प्रश्न-जनवरी, 2019 में चांदीपुर ओडिशा से हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH) द्वारा हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को दागा गया। LCH किस श्रेणी का हेलिकॉप्टर है?
(a) 2.8 टन श्रेणी का
(b) 3.8 टन श्रेणी का
(c) 4.8 टन श्रेणी का
(d) 5.8 टन श्रेणी का
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में भारत के ‘हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर’ (LCH: Light Combat Helicopter) ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से एक गतिमान हवाई लक्ष्य को ध्वस्त कर एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
  • देश में यह पहला अवसर था जब किसी हेलिकॉप्टर से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को सफलतापूर्वक दागा गया।
  • यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से संचालित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि देश की सशस्त्र सेनाओं में तैनात किसी भी हेलिकॉप्टर ने अभी तक इस प्रकार की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया था।
  • ज्ञातव्य है कि LCH 5.8 श्रेणी का एक बहुउद्देशीय लड़ाकू हेलिकॉप्टर है।
  • हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के ‘रोटरी विंग रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर’ (RWRDC) ने इस हेलिकॉप्टर को डिजाइन एवं विकसित किया है।
  • हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के अतिरिक्त यह हेलिकॉप्टर 20mm टर्रेट गन (Turretgun) तथा 70mm रॉकेट्स से लैस है।
  • LCH विश्व में एकमात्र ऐसा हेलिकॉप्टर है, जिसे सियाचिन ग्लेशियर जैसे अत्यधिक ऊंचे स्थलों से भी परिचालित किया जा सकता है।

लेखक-सौरभ सर

संबंधित लिंक भी देखें…
https://hal-india.co.in/Light%20Combat%20He/ND__249