K एंड D ग्रेफिक्स/योनेक्स ग्रैंड प्रिक्स-2015

K&D Graphics / YONEX Grand Prix-2015

प्रश्न-K & D ग्रेफिक्स/योनेक्स ग्रैंड प्रिक्स 2015 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) ली ह्युन इल
(b) ब्लादिमिर इवानोव
(c) राजीव ओडसेफ
(d) इवान सोजोनोव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • BWF ग्रैंड प्रिक्स श्रेणी की K&D ग्रेफिक्स/योनेक्स ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन प्रतियोगिता 7-12 दिसंबर, 2015 के मध्य कैलीफोर्निया, अमेरिका में संपन्न।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल-
    विजेता-ली ह्युन इल (दक्षिण कोरिया)
    उपविजेता-राजीव ओउसेफ (इंग्लैंड)
  • महिला एकल-
    विजेता-पाई यु-पो (चीनी ताइपे)
    उपविजेता-क्रिस्टी गिलमौर (स्कॉटलैंड)
  • पुरुष युगल-
    विजेता- गोह वी शेम एवं वी कोइंग तान (दोनों मलेशिया)
    उपविजेता-ब्लादिमिर इवानोव एवं इवान सोजोनोव (दोनों रूस)
  • महिला युगल-
    विजेता-जुंग क्युंग इउन एवं शिन सिउंग चान (दोनों दक्षिण कोरिया)
    उपविजेता-चांग ये ना एवं ली सो ही (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • मिश्रित युगल-
    विजेता-चोई सोलग्यु एवं एओम ह्यूवॉन (दोनों दक्षिण कोरिया)
    उपविजेता-माइकल फुच्स एवं बिर्गिट मिचेल्स (दोनों जर्मनी)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=23008
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=0C6484EF-3EC1-492F-9F90-2677857F3996