IWAI का चेयरमैन नियुक्त

Jalaj Srivastava is IWAI chairman

प्रश्न-नवंबर, 2018 में जलज श्रीवास्तव को IWAI का चेयरमैन नियुक्त किया गया, उनके द्वारा लिखा गया अपराध से जुड़ा रहस्यमयी उपन्यास कौन-सा है?
(a) द परफेक्ट सुसाइड
(b) द ट्राई
(c) द विंची कोड
(d) लिटिल डेथ्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी जलज श्रीवास्तव को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (Inland Water-ways Authority of India : IWAI) का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
  • वह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • जलज श्रीवास्तव को दिल्ली में महिलाओं के लिए शक्ति कैब, ऊर्जा योजना (URJA Project) आदि को शुरू करने का श्रेय दिया जाता है।
  • इन्होंने बाजारों में वाई-फाई सुविधा सहित कई कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की शुरूआत की।





  • इन्होंने ‘द परफेक्ट सुसाइड’ (The Perfect Suicide) नामक अपराध से जुड़ा रहस्यमयी उपन्यास भी लिखा।
  • भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण
  • 27 अक्टूबर, 1986 को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) अस्तित्व में आया।




  • इसका उद्देश्य नौवहन एवं नौचालन हेतु अंतर्देशीय जलमार्गों का विकास एवं विनियमन करना है।
  • इसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है।
  • यह प्राधिकरण भारत सरकार के पोत परिवहन मंत्रालय (Ministry of Shipping) के तहत कार्य करता है।

संबंधित लिंक…
http://iwai.nic.in/index1.php?lang=1&level=0&linkid=1&lid=1
https://www.business-standard.com/article/news-ani/jalaj-srivastava-is-iwai-chairman-118111900709_1.html