ISSF विश्व कप, 2019

प्रश्न-31 मई, 2019 को संपन्न ISSF विश्व कप, 2019 राइफल पिस्टल का तीसरा चरण कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) म्यूनिख, जर्मनी
(d) रियो डी जनेरिया, ब्राजील
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24-31 मई, 2019 के मध्य ISSF विश्व कप, 2019 का तीसरा चरण म्यूनिख, जर्मनी में संपन्न हुआ।
  • ISSF-2019 राइफल पिस्टल के प्रथम व द्वितीय चरणों का आयोजन क्रमशः नई दिल्ली (Feb) व बीजिंग (April) में किया गया था।
  • भारत, 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
  • चीन 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा।
  • रूस 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा।
  • पदक प्राप्तकर्ता भारतीय निशानेबाज
  • स्वर्ण पदक
1. अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला)
2. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष)
3. दिव्यांश सिंह पनवार एवं अंजुम मोदगिल (10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम)
4. सौरभ चौधरी एवं मनु भाकर (10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम)
5. राही सरनोबात (25 मीटर पिस्टल महिला)
  • रजत पदक
1. अपूर्वी चंदेला एवं दीपक कुमार (10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम)
  • ISSF विश्व कप, 2019 प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ द्वारा शासित वार्षिक खेल संस्करण है। यह प्रतियोगिता 2020 के टोक्यो ओलंपिक खेल के लिए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.issf-sports.org/competitions/venue.ashx?cshipid=2545
https://en.wikipedia.org/wiki/2019_ISSF_World_Cup