ISSF विश्व कप (राइफल/पिस्टल), 2019

ISSF World Cup 2019

प्रश्न-चार चरणीय आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप, 2019 का पहला चरण नई दिल्ली में संपन्न हुआ। भारत ने इस प्रतियोगिता में कितने स्वर्ण पदक जीते?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) द्वारा प्रशासित विश्व कप (राइफल/पिस्टल), 2019 का पहला चरण 20-28 फरवरी, 2019 के मध्य डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • भारत ने दो व्यक्तिगत स्पार्धाओं तथा एक टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक (कुल 3) जीता।
  • भारत की अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड (252.9 अंक) के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • वहीं भारत के सौरव चौधरी (मेरठ, उत्तर प्रदेश) ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड (245.0 अंक) के साथ स्वर्ण पदक जीता। सौरभ देश के लिए 1 ओलंपिक कोटा प्राप्त करने में सफल रहे।
  • भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक सौरव चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने मिश्रित टीम स्पर्धा में 483.4 अंक प्राप्त कर जीता।
  • 2020 टोक्यो ओलंपिक के 14 कोटा स्थान (Quota Places) इस टूर्नामेंट में शामिल थे।
  • अब भारत के पास शूटिंग के लिए ओलंपिक 2020 का तीसरा कोटा सुनिश्चित हो गया।
  • इससे पूर्व सितंबर, 2018 में अपूर्वी चंदेला और अंजुम मुदगिल ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहले दो ओलंपिक कोटा दिलाए थे।
  • भारत ने ओवरऑल पदक तालिका में हंगरी (3 स्वर्ण पदक) के साथ संयुक्त शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि सौरव चौधरी एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं जिसने ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप, ISSF विश्व कप, युवा ओलंपिक खेल, एशियन गेम्स और एशियन एयर गन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता है।

लेखक – बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.issf-sports.org/competitions.ashx
https://www.thehindu.com/sport/other-sports/issf-world-cup-2019-apurvi-opens-with-world-record-gold/article26352968.ece