ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल, 2019 द्वितीय चरण

प्रश्न-29 अप्रैल, 2019 को संपन्न ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल, 2019 द्वितीय चरण में भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीते?
(a) अभिषेक वर्मा
(b) मनु भाकर
(c) सौरभ चौधरी
(d) दिव्यांश पनवार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21-29 अप्रैल, 2019 के मध्य ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल, 2019 द्वितीय चरण बीजिंग, चीन में संपन्न हुआ।
  • भारत 3 स्वर्ण तथा 1 रजत पदक सहित कुल 4 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
  • चीन 2 स्वर्ण तथा रूस 1 स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
  • भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में एकमात्र स्वर्ण पदक अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता।
  • भारत के अन्य दो स्वर्ण पदक –

1. दिव्यांश पनवार एवं अंजुम मोदगिल (10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा)
2. मनु भाकर एवं सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा)

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.issf-sports.org/competitions/venue.ashx?cshipid=2543