ISSF वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को

India to host ISSF World Cup
प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने वर्ष 2020 में होने वाले संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को सौंपी। इसका आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 जुलाई, 2019 को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने वर्ष 2019 में होने वाले संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी राजधानी नई दिल्ली को प्रदान की है।
  • ISSF द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार इसका आयोजन 15 से 26 मार्च, 2020  के मध्य किया जाएगा।
  • संयुक्त विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शॉटगन के मुकाबले होते हैं।
  • राइफल और पिस्टल निशानेबाजों का यह (वर्ष, 2020) पहला सत्र जबकि शॉटगन का दूसरा विश्व कप का होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/new-delhi-to-host-issf-world-cup-from-march-15-26-next-year/articleshow/70233391.cms

https://www.aninews.in/news/sports/cricket/india-will-host-issf-world-cup-202020190715210531/

https://sportstar.thehindu.com/shooting/issf-shooting-world-cup-india-karni-singh-range/article28444709.ece