IRDAI ने रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को नई पॉलिसी बेचने से रोका

Irdai bars Anil Ambani-led Reliance Health Insurance from selling policies
प्रश्न-भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने हाल ही में किस कंपनी को नई पॉलिसी बेचने से रोकने का निर्देश दिया है?
(a) आर.एच.आई.सी.एल.
(b) बी.ए.एल.आई.सी.
(c) यू.आई.आई.सी.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 7 नवंबर, 2019 को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (RHICL) को नई पॉलिसी बेचने से रोकने का निर्देश दिया है।
  • यह आदेश 15 नवंबर से प्रभावी होगा।
  • इसने बीमाकर्ता को 15 नवंबर से पूरे पॉलिसी धारकों की देनदारियों के साथ-साथ वित्तीय परिसपंत्तियों के रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (RGICL) को हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया है।
  • IRDAI का यह निर्देश कुछ महीनों से अनिल अंबानी समूह इकाई की सॉल्वेंसी मार्जिन के 150% के नियंत्रण स्तर से नीचे गिरने के बाद दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/irdai-bars-anil-ambani-led-reliance-health-insurance-from-selling-policies-119110701262_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/irdai-asks-reliance-health-insurance-stop-selling-new-policies/articleshow/71952912.cms