IPL 2018: खिलाड़ियों की नीलामी

प्रश्न-27-28 जनवरी, 2018 को IPL 2018 (11 वां संस्करण) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स सबसे महंगे (12.5 करोड़ रुपये) खिलाड़ी रहे। भारतीय खिलाड़ियों में कौन सबसे महंगा बिका?
(a)  के.एल. राहुल
(b) रिषभ पंत
(c)  मनीष पांडे
(d) जयदेव उनादकट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन प्रीमियर लीग, 2018 के 11वें संस्करण हेतु खिलाड़ियों की नीलामी बंगलौर में संपन्न। (27-28 जनवरी, 2018)
  • इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
  • उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ही 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • IPL 2018 की नीलामी में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी-
  1. बेन स्टोक्स, 12.50 करोड़ रुपये, टीम-राजस्थान रॉयल्स
  2. जयदेव उनादकट, 11.50 करोड़ रुपये, टीम-राजस्थान रॉयल्स
  3. मनीष पांडे, 11 करोड़ रुपये, टीम-सनराइजर्स हैदराबाद
  4. केएल राहुल, 11 करोड़ रुपये, टीम-किंग्स इलेवन पंजाब
  5. क्रिस लिन, 9.60 करोड़ रुपये, टीम-कोलकाता नाइटराइडर्स
  • IPL 2018 के सीजन में पहली बार चार अफगान खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
  • मुजीब जादरान (21वीं सदी में जन्में पहले खिलाड़ी जिन्होंने एकदिवसीय मैच खेला) को किंग्स इलेवन पंजाब ने, मोहम्मद नबी और राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने तथा स्पिनर जहीर खान को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।
  • नीलामी के दूसरे दिन नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लैमिचाने को उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने खरीदा।
  • संदीप IPL में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर होंगे।
  • इस बार नीलामी में ‘राइट टू मैच कार्ड’ (RTM) का प्रयोग किया गया।
  • राइट टू मैच कार्ड सभी फ्रेंचाइजियों को दिया जाता है।
  • इस कार्ड के माध्यम से नीलामी के दौरान बिक चुके अपने खिलाड़ी को वापस खरीद सकते हैं।
  • उन्हें खिलाड़ी को खरीदने के लिए नीलामी खत्म होने पर बिकी हुई बोली की बराबरी करनी पड़ती है।
  • अर्थात खिलाड़ी की जो कीमत लगी है उसी कीमत पर फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी को हासिल कर सकती है।
  • RTM से अपनी टीम में वापसी करने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी शिखर धवन रहे।
  • धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 करोड़ 20 लाख रुपये में हासिल किया था परंतु हैदराबाद ने RTM कार्ड का प्रयोग कर धवन को वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया।
  • IPL 2018 का आयोजन 7 अप्रैल, 2018 से 27 मई, 2018 तक भारत के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।
  • प्रशासक-BCCI
  • क्रिकेट प्रारूप-टी-20
  • टूर्नामेंट प्रारूप-डबल राउंड रॉबिन एंड प्लेऑफ्स नॉकआउट
  • IPL प्रशासनिक परिषद द्वारा कुल 580 खिलाड़ियों का चयन निलामी के लिए किया गया था, जिसमें 361 भारतीय खिलाड़ी शामिल थे।

संबंधित लिंक
http://www.tolonews.com/afghanistan/four-afghan-cricketers-snapped-ipl-teams
http://indianexpress.com/article/sports/ipl-2018/ipl-auction-2018-complete-sold-unsold-player-list-live-price-squad-5040823/
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22240076/sandeep-lamichhane-makes-history-nepal-first-ipl-player
http://www.thehindu.com/sport/cricket/right-to-match-card-in-ipl-auction/article21291870.ece
http://www.iplt20.com/auction/2018