IFC द्वारा अमेरिका और यूरोप में 1 बिलियन डॉलर का मसाला बॉण्ड कार्यक्रम लांच

IFC launches $1 billion masala bond programme in the US and Europe

प्रश्न-हाल ही में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा अमेरिका और यूरोप में कितने बिलियन डॉलर का मसाला बॉण्ड कार्यक्रम लांच किया गया है?
(a) 1 बिलियन डॉलर
(b) 2 बिलियन डॉलर
(c) 3 बिलियन डॉलर
(d) 4 बिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा अमेरिका और यूरोप में 1 बिलियन डॉलर का मसाला बॉण्ड कार्यक्रम लांच किया गया।
  • 18 अक्टूबर, 2018 को लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) पर कार्यक्रम के तहत 100 मिलियन डॉलर की पहली किश्त (Tranche) खोली गई।
  • ध्यातव्य है कि मसाला बॉण्ड को पहली बार 10 नवंबर, 2014 में अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार में विश्व बैंक समूह के सदस्य इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा भारत में बुनियादी ढांचा विकसित करने हेतु जारी किया गया था।




  • जबकि भारत में मसाला बॉण्ड 2015 से जारी होना शुरू हुए थे। शब्द- ‘मसाला बॉण्ड’ IFC द्वारा ही गढ़ित है।
  • विदेशी पूंजी बाजार में निवेश के लिए भारतीय रुपये में जारी किए जाने वाले बॉण्ड को ‘मसाला बॉण्ड’ कहते हैं।
  • पूर्व में मसाला बॉण्डों की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष हुआ करती थी।
  • जबकि वर्तमान नियमों के अनुसार इनकों तीन वर्ष से पहले भुनाया नहीं जा सकता है।




  • मसाला बॉण्ड के अस्तित्व में आने से पूर्व भारतीय कंपनियां निवेशोद्देश्य से विदेशों में डॉलर में बॉण्ड जारी करती थीं।
  • जिसके मूल्य में उतार-चढ़ाव से ये कंपनियां भी प्रभावित होती थीं।
  • लेकिन मसाला बॉण्ड के संदर्भ में ऐसा नहीं होता है।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/international-finance-corporation-launches-1-billion-masala-bonds/articleshow/66289588.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/ifc-launches-1bn-masala-bond-issue/articleshow/66289334.cms