IDFC लिमिटेड द्वारा IDFC सिक्योरिटीज का विक्रय

Former Axis Capital head to acquire IDFC Securities
प्रश्न-IDFC लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी IDFC सिक्योरिटीज की पूरी हिस्सेदारी किसको बेचने पर सहमति जताई है?
(a) एक्सिस कैपिटल के पूर्व सीईओ धर्मेश मेहता और अन्य अद्योषित निवेशकों को
(b) रिलायंस मनी को
(c) इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज को
(d) ICICI डायरेक्ट को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 अगस्त, 2019 को IDFC लिमिटेड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने अपनी अनुषंगी (Subsidiary) इकाई IDFC सिक्योरिटीज की पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है।
  • IDFC की पूरी हिस्सेदारी एक्सिस कैपिटल के पूर्व CEO धर्मेश मेहता और अन्य अद्योषित निवेशकों को बेची जाएगी।
  • IDFC लिमिटेड, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए वित्त और सलाहकारी सेवाएं प्रदान करती है। साथ-ही-साथ परिसंपत्ति प्रबंधन और निवेश बैंकिंग में भी संलग्नरत है।

लेखक-पकंज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/dharmesh-mehta-to-acquire-idfc-securities/articleshow/70678369.cms\

https://www.livemint.com/companies/news/former-axis-capital-head-to-acquire-idfc-securities-1565847893274.html