ICICI बैंक द्वारा किसान फाइनेंस में हिस्सेदारी का अधिग्रहण

ICICI Bank to buy 9.9% in NBFC Kisan Finance for Rs 18 crore

प्रश्न-NBFCs की गतिविधियां बैंकों के ही समान होती हैं, हालांकि उनमें कुछ अंतर भी होता है-
(i) NBFC डिमांड डिपॉजिट नहीं स्वीकार कर सकती हैं।
(ii) NBFC भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं बनते हैं और स्वयं ही चेक जारी नहीं कर सकते हैं। NBFC के संबंध में उपरोक्त दोनों कथन-
(a) सत्य हैं।
(b) असत्य हैं।
(c) केवल कथन (i) सत्य है।
(d) केवल कथन (ii) सत्य है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2019 को ICICI बैंक द्वारा ‘NBFC किसान फाइनेंस’ में 9.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की गई।
  • यह सौदा 17.82 करोड़ रुपये में होगा।
  • ICICI बैंक 17.82 करोड़ रुपये में किसान फाइनेंस में 1.49 करोड़ शेयर खरीदकर 9.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।
  • यह सौदा मार्च, 2019 के अंत में पूरा होने की उम्मीद है।
  • ध्यातव्य है कि ‘किसान रूरल फाइनेंस लिमिटेड’ (किसान फाइनेंस) की स्थापना दिसंबर, 2017 में हुई थी।
  • ध्यातव्य है कि एक NBFC फर्म की गतिविधियां बैंकों के ही समान होती हैं, हालांकि उनमें कुछ मूलभूत अंतर भी होता है, जैसे-NBFC फर्म डिमांड डिपॉजिट नहीं स्वीकार कर सकती हैं।
  • NBFC फर्म भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं बनते हैं और स्वयं ही चेक जारी नहीं कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/icici-bank-to-buy-9-9-in-nbfc-kisan-finance-for-rs-18-crore/1505003/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/icici-bank-buys-9-9-in-nbfc-kisan-finance-for-rs-18cr-119030400749_1.html