ICC हॉल ऑफ फेम

icc hall of fame 2019
प्रश्न-18 जुलाई, 2019 को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गये पूर्व क्रिकेटरों में कौन एक शामिल नहीं है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) एलन डोनॉल्ड
(c) कैथरी फिटजपैट्रिक
(d) जवागल श्रीनाथ
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 जुलाई, 2019 को लंदन में एक समारोह के दौरान दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और रेकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया।
  • सचिन के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
  • सचिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • सचिन से पूर्व बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।
  • दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्टड को ‘सफेद रोशनी (White Lightening) के रूप में भी जाना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/sports/sachin-tendulkar-inducted-icc-hall-fame-2019

https://www.icc-cricket.com/hall-of-fame

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/sachin-tendulkar-allan-donald-inducted-into-icc-hall-of-fame/articleshow/70286553.cms