ICC महिला टी-20 विश्व कप, 2018

ICC Women's World T20 2018

प्रश्न-नवंबर, 2018 में ICC महिला टी-20 विश्व कप, 2018 का आयोजन वेस्टइंडीज की मेजबानी में संपन्न हुआ। ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) एशलेघ गार्डनर
(b) एलिसा हीली
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) मेग लैनिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ICC द्वारा प्रशासित महिला टी-20 विश्व कप का छठवां संस्करण वेस्टइंडीज की मेजबानी में संपन्न हुआ। (9-24 नवंबर, 2018)।
  • विश्व कप में 10 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें 5-5 के ग्रुप ‘A’, ग्रुप ‘B’ में बांटा गया।
  • ग्रुप ‘A’-वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, द. अफ्रीका, श्रीलंका एवं बांग्लादेश।
  • ग्रुप ‘B’-भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान एवं आयरलैंड।
  • 24 नवंबर, 2018 को विश्व कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड मध्य सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नार्थ साउंड में खेला गया।





  • विजेताऑस्ट्रेलिया (8 विकेट से), चौथा खिताब।
  • उपविजेताइंग्लैंड।
  • प्लेयर ऑफ द मैच’ (फाइनल)-एशलेघ गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’-एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), टूर्नामेंट में सर्वाधिक 225 रन।
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग एवं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट थीं।
  • ग्रुप ‘A’ के पहले मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध बांग्लादेश की टीम मात्र 46 रनों पर ऑल आउट हो गई।




  • महिला टी-20 विश्व कप के संपन्न अब तक के संस्करणों में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है।
  • महिला विश्व कप के इतिहास में यह पहला अवसर था जब श्रीलंका एवं बांग्लादेश के मध्य ग्रुप स्टेज के मैच की दोनों पारियों में पहली गेंद पर विकेट गिरे।
  • ग्रुप ‘B’ के पहले मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 51 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली।
  • इसी के साथ वह महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय बनीं।
  • साथ ही वह महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने (49 गेंदों पर) वाली विश्व की तीसरी बल्लेबाज बन गईं।
  • इसी मैच में जेमीमाह रोड्रीगुएज और हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की।
  • महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में यह किसी भी विकेट के लिए भारत की सर्वोच्च साझेदारी है।
  • भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 194/5 रन बनाए जो ICC महिला टी-20 विश्व कप में किसी भी टीम का अब तक का उच्चतम स्कोर है।




  • पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में भारत ने 10 रन पेनाल्टी के रूप में प्राप्त किए जब पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर दो अवसरों पर पिच के ‘खतरे वाले क्षेत्र’ (Danger Area) में दौड़ी।
  • ग्रुप चरण के मैचों के दौरान अजेय रहने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से पराजित हो गई और विश्व कप जीतने में असफल रही।
  • ICC का यह पहला टी-20 टूर्नामेंट था जिसमें ‘अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली’ (UDRS) का प्रयोग किया गया।

[बृजेश रावत ]

संबंधित लिंक…
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2724/icc-womens-world-t20-2018/matches

http://www.espncricinfo.com/series/_/id/8634/season/2018/icc-womens-world-t20