ICC द्वारा चार टीमों को एकदिवसीय (वनडे) दर्जा

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चार टीमों को एकदिवसीय (वनडे) दर्जा प्रदान किया? इनमें से कौन सी-टीम उक्त में शामिल नहीं है?
(a) पापुआ न्यू गिनी और
(b) ओमान
(c) नामिबिया
(d) कनाडा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 अप्रैल, 2019 को ओमान, अमेरिका नामिबिया एवं पापुआ न्यू गिनी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट टीम का दर्जा हासिल कर लिया।
  • आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग डिवीजन-2 के मुकाबलों के बाद ICC ने इसकी घोषणा की।
  • ICC क्रिकेट वर्ल्ड लीग डिवीजन-2 का फाइनल 27 अप्रैल, 2019 को खेला गया।
  • फाइनल में नामिबिया ने ओमान को पराजित किया।
  • इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें नेपाल, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ मिलकर 2019-21 आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में खेलेंगी जो जुलाई, 2019 में प्रारंभ होने जा रही है।
  • वर्ल्ड कप लीग-2 टूर्नामेंट की शीर्ष 3 टीमें 2022 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में स्थान बना लेंगी और शेष चार टीमें प्ले-ऑफ टूर्नामेंट में भेजी जाएंगी जो 2022 में ही खेला जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.wikipedia.org/wiki/2019_ICC_World_Cricket_League_Division_Two