ICC क्रिकेट विश्व कप, 2019 के लिए घोषित 16 अंपायरों के पैनल में एकमात्र भारतीय

प्रश्न-26 अप्रैल, 2019 को ICC द्वारा क्रिकेट विश्व कप, 2019 के लिए जारी 22 अधिकारियों में शामिल एकमात्र भारतीय कौन हैं?
(a) विनीत कुलकर्णी
(b) सुंदरम रवि
(c) अमीष साहेबा
(d) सुरेश शास्त्री
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 30 मई, 2019 से इंग्लैंड में शुरू होने वाले पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019 के लिए 22 अधिकारियों की सूची जारी कर दी।
  • टूर्नामेंट के 48 मुकाबलों के लिए 16 अंपायरों के साथ 6 मैच रेफरियों को चुना गया है। इनमें तीन विश्व कप विजेता पूर्व खिलाड़ी हैं।
  • अंपायरों के पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय सुंदरम रवि हैं।
  • इन मैंच अधिकारियों में से कुमार धर्मसेना 1996 में श्रीलंका की, पॉल रीफेल 1999 में ऑस्ट्रेलिया की और डेविड बून वर्ष 1987 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकें हैं।
  • 6 मैच रेफरियों में क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मदुगले एवं रिची रिचर्डसन शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/media-releases/1198051