ICC क्रिकेट विश्व कप में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाला पहला स्पिन गेंदबाज

Imran Tahir
प्रश्न-30 मई, 2019 को कौन ICC क्रिकेट विश्व कप में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाला पहला स्पिन गेंदबाज बना?
(a) निकी बोए
(b) पॉल एडम्स
(c) राशिद खान
(d) इमरान ताहिर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 30 मई, 2019 को ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और द. अफ्रीका के मध्य खेला गया।
  • द. अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने विश्व कप का पहला ओवर फेंकते हुए इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया।
  • इसके साथ ताहिर ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।
  • वह किसी भी विश्व कप में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले पहले स्पिनर गेंदबाज बन गए।
  • हाल ही में ताहिर ने IPL-2019 में सर्वाधिक 26 विकेट लिए थे और पर्पल कैप हासिल की थी।
  • इससे पूर्व विश्व कप के 11 संस्करणों में हर बार विश्व कप का पहला ओवर किसी तेज गेंदबाज ने ही फेंका था।
  • वर्ष 1975 के पहले विश्व कप में भारत के मदन लाल ने पहला ओवर फेंका था।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://hindi.timesnownews.com/cricket/article/first-time-a-spinner-has-bowled-the-first-ball-of-icc-cricket-world-cup-2009-imran-tahir-to-jason-roy-eng-vs-sa/428251

ttps://inextlive.jagran.com/icc-cricket-world-cup-2019-imran-tahir-first-spinner-to-bowl-first-over-of-a-world-cup-201905310007