ICAI और केएएए के बीच समझौता

प्रश्न-केएएए (KAAA) का पूर्ण रूप है-
(a) कुवैत एकाउंटेंट्स एंड ऑडिटर्स एसोसिएशन
(b) कतर ऑडिटर्स एंड एकाउंटेंट्स एसोसिएशन
(c) काहिरा ऑडिटर्स एंड एकाउंटेंट्स एसोसिएशन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) ने ‘KAAA’ (कुवैत एकाउंटेंट्स एंड ऑडिटर्स एसोसिएशन) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
  • समझौता के तहत, ICAI कुवैत सरकार, के कर्मचारियों, कुवैतियों और KAAA के सदस्यों को KAAA के सहयोग से तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करेगा।
  • ICAI की स्थापना, भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंसी के पेशे को विनियमित करने के लिए 1 जुलाई, 1949 को की गई थी।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://menafn.com/1099320517/Kuwait-ICAI-KAAA-ink-MoU-to-bolster-accounting-auditing-finances

https://economictimes.indiatimes.com/industry/services/consultancy-/-audit/icai-sign-mou-with-kuwait-auditors-and-accountants-association/articleshow/72259985.cms?from=mdr