IBSF विश्व स्नूकर चैंपियनशिप-2015

IBSF World Snooker Championship -2015

प्रश्न-IBSF विश्व स्नूकर चैंपियनशिप-2015 के पुरुष वर्ग का स्वर्ण पदक किसने जीता है?
(a) झाओ झिनतांग
(b पंकज आडवाणी
(c) झोऊ यूलांग
(d) वेन जोन्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9-21 नवंबर, 2015 के मध्य IBSF विश्व स्नूकर चैंपियनशिप हरघदा, इजिप्ट में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता के पुरुष महिला व मास्टर्स वर्ग के पदक विजेता इस प्रकार हैं-
  • पुरुष वर्ग-
    स्वर्ण-पंकज आडवाणी (भारत)
    रजत-झाओ झिनतांग (चीन)
    कांस्य-बेन जोन्स (वेल्स) एवं लूकस लेर्क्स (जर्मनी) (संयुक्त रूप से)
  • महिला वर्ग-
    स्वर्ण-वेंडी जांस (वेल्जियम)
    रजत-अनास्तासिया नेचाइवा (रूस)
    कांस्य-अमी कामनी (भारत) एवं वरात्थानुन सुकृत्थांस (थाइलैंड) (संयुक्त रूप से)
  • मास्टर्स वर्ग-
    स्वर्ण-फिशित चांदश्री (थाइलैंड)
    रजत-जेसन पेप्लो (वेल्स)
    कांस्य-एलन मेटिक (आयरलैंड) एवं मोहम्मद अल जोकर (यूएई)
  • बैंगलुरू के ‘गोल्डेन ब्वाय’ नाम से प्रसिद्ध पंकज ने अपने कॅरियर में (2003, 2005) में इस चैंपियनशिप का खिताब जीता था।
  • वेंडी जांस ने लगातार चौथी व कुल पांचवी बार यह खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&id=469:pankaj-crowned-with-world-snooker-title&Itemid=180
http://ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&id=468%3Awendy-successfully-defends-her-world-women-snooker-title&Itemid=180
http://www.ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&id=467:phisit-defends-his-masters-title&Itemid=180
http://ibsf.info/turnieje/2015/ms/en/msk_2015_knockout.php
http://ibsf.info/turnieje/2015/ms/en/msm_2015_knockout.php