IBSF टीम स्नूकर चैंपियनशिप, 2019

IBSF Team Snooker Championship, 2019
प्रश्न-25 सितंबर, 2019 को संपन्न IBSF पुरुष टीम स्नूकर चैंपियनशिप, 2019 का खिताब भारत ने किस टीम को पराजित कर जीत लिया?
(a) थाईलैंड 2
(b) हांगकांग 2
(c) पाकिस्तान
(d) बहरीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25 सितंबर, 2019 को इंटरनेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडेरेशन (IBSF) की टीम स्नूकर चैंपियनशिप (पुरुष, महिला, मार्स्ट्स) मांडले, म्यांमार में संपन्न हुई।
  • तीनो वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष वर्ग
  • विजेता – भारत – 1 (पंकज आडवाणी एवं आदित्य मेहता)
  • उपविजेता – थाईलैंड-2
  • महिला वर्ग
  • विजेता – चीन  (बाई युलु एवं शी चुनक्सिया)
  • उपविजेता – थाईलैंड
  • मार्स्ट्स वर्ग
  • विजेता – थाईलैंड (फीसित चांदसरी एवं सुकाकिरी पूमजांग)
  • उपविजेता- भारत-1 (रफत हबीब एवं अनुज उप्पल)
  • पंकज आडवाणी का यह टीम खिताब उनका कुल 23वां विश्व खिताब जबकि आदित्य का यह पहला खिताब है।
  • आडवाणी ने सितंबर, 2019 में ही लगातार चौथी बार 150-अप फॉर्मेट में विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता है।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&layout=item&id=157&Itemid=384

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/pankaj-advani-aditya-mehta-win-ibsf-world-team-snooker-title-1603130-2019-09-25