FICCI: ई-कॉमर्स तथा डिजिटल व्यापार क्षेत्रों में भारत तथा आसियान की सबसे तेज वृद्धि दर

FICCI: India and ASEAN's fastest growth rate in e-commerce and digital business sectors

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:
1. भारतीय वाणिज्य तथा उद्योग महासंघ (FICCI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत तथा आसियान ई-कॉमर्स क्षेत्र में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं।
2. रिपोर्ट का शीर्षक ‘भारत तथा आसियानः भविष्य का सह-सृजन’ है।
3. आसियान, दक्षिण-पूर्व के 10 एशियाई देशों का संगठन है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में से कौन सा/से सत्य हैं:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2019 को उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) तथा प्रमुख सलाहकारी कंपनी के.पी.एम.जी. द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत तथा आसियान देशों को ई-कामर्स तथा डिजिटल व्यापार क्षेत्रों में विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक ई-कॉमर्स बिक्री वर्ष 2014 में 1.3 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर थी तथा इसके वर्ष 2021 में 4.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक चीन वैश्विक ई-कॉमर्स क्षेत्र पर हावी है तथा अनुमान है कि वर्ष 2025 तक चीन का ई-कॉमर्स बाजार 672 बिलियन डॉलर हो जाएगा।
  • भारत में ई-कॉमर्स बाजार वर्ष 2025 तक 165.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
  • उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘भारत तथा आसियानः भविष्य का सह-सृजन’ है।
  • ध्यातव्य है कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन में इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस, वियतनाम, कंबोडिया, म्यांमार, ब्रुनेई, तथा लाओस शामिल हैं।
  • भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) भारत के व्यापारिक संगठनों का एक संघ है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-asean-clock-fastest-growth-for-e-commerce-digital-trade-sectors-ficci-kpmg-119031000130_1.html