FATF द्वारा पाकिस्तान काली सूची में शामिल

प्रश्न-23 अगस्त, 2019 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के एशिया-पैसिफिक ग्रुप (APG) द्वारा आतंकी वित्तपोषण और धनशोधन के 40 अनुपालन मानकों में से कितने मानकों का अनुपालन नहीं करने के कारण पाकिस्तान को काली सूची में शामिल किया?
(a) 20
(b) 25
(c) 32
(d) 35
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2019 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के एशिया-पैसिफिक ग्रुप ने आतंकी वित्तपोषण और धनशोधन को रोकने में विफल रहने के कारण पाकिस्तान को काली सूची (Blacklist) में शामिल किया।
  • यह निर्णय FATF के क्षेत्रीय सहयोगी ‘एशियनपैसिफिक समूह’ की 18-23 अगस्त, 2019 के मध्य केनवदा में हुई बैठक में लिया गया।
  • एशिया-पैसिफिक ग्रुप के अनुसार, आतंकी वित्त पोषण और धनशोधन के 40 अनुपालन मानकों में से पाकिस्तान ने 32 अनुपालन मानकों का अनुपालन नहीं किया है।
  • जून, 2018 में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे सूची (Gray List) में शामिल किया था।
  • काली सूची में शामिल किए जाने से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त करने में काफी मुश्किलें आएंगी।
  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स आतंकी फंडिंग और धनशोधन पर एक अंतरसरकारी संगठन है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1989 में हुई थी, जिसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में स्थित है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष मार्शल बिलिंगसी हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें
https://www.financialexpress.com/defence/pakistan-continues-to-remain-on-the-enhanced-blacklist-of-fatf/1684151/
https://www.thehindu.com/news/international/fatf-asia-pacific-group-may-blacklist-pakistan/article29222678.ece
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/fatf-asia-pacific-group-puts-pakistan-in-enhanced-blacklist-officials-119082300316_1.html\