EFL कप, 2018-19

EFL CUP 2018-19

प्रश्न-24 फरवरी, 2019 को संपन्न EFL कप, 2018-19 के 59 वें संस्करण का खिताब किसने जीता?
(a) चेल्सी
(b) मैनचेस्टर सिटी
(c) अर्सेनल
(d) लिसेस्टर सिटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 अगस्त, 2018 से 24 फरवरी, 2019 के मध्य के फुटबॉल प्रतियोगिता EFL (इंग्लिश फुटबॉल) लीग कप 2018-19 का 59वां संस्करण वेम्बले स्टेडियम, लंदन में संपन्न हुआ।
  • प्रायोजक कारणों से इसे काराबाओ कप (Carabao Cup) के नाम से भी जाना जाता है।
  • इंग्लिश फुटबॉल लीग और प्रीमियर लीग के सभी 92 फुटबॉल क्लब इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
  • फाइनल में मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी, निर्धारित समय और अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं कर सके, जिसके कारण विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए किया गया।
  • मैनचेस्टर सिटी ने पेनाल्टी शूटआउट में चेल्सी को 4-3 से पराजित कर लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • वर्ष 2018 के फाइनल में सिटी ने आर्सेनल को पराजित किया था।
  • मैनचेस्टर सिटी के गैब्रिएल जिसस ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 5 गोल किए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.efl.com/news/2019/february/star-man-silva-delighted-with-wembley-win/

https://www.moneycontrol.com/news/trends/sports-trends/chelsea-vs-manchester-city-efl-cup-final-where-to-watch-preview-team-news-and-betting-odds-3572391.html