eCAPA-बौद्धिक चुनौतियों वाले प्रतिभागियों की पहली कला प्रदर्शनी

Art from the Heart first-ever Arts Exposition for talents with intellectual challenges
प्रश्न-‘eCAPA-2019 आर्ट फ्रॉम द हार्ट’ नाम से बौद्धिक चुनौतियों वाले प्रतिभागों के लिए पहली बार कला प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 2 नवंबर, 2019 से ‘eCAPA 2019-आर्ट फ्रॉम द हार्ट’ के नाम से एक कला प्रदर्शनी का आयोजन बौद्धिक चुनौतियों वाले प्रतिभाओं के लिए पहली बार दिल्ली में किया जा रहा है।
  • डाउन-सिंड्रोम, ऑटिज्म, मेंटल रिटारडेशन, डिसऑर्डर और डिस्लेक्सिया से पीड़ित कलाकारों के लिए AIR PIC इंडिया का पहली कला प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
  • इसमें इन कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए अनूठा राष्ट्रव्यापी मंच सह-सामाजिक उद्यम है, जो 14 नवंबर तक जारी रहे।
  • इसमें दिव्यांग कलाकार ड्रॉइंग, पेंटिंग, डूडल, नृत्य और संगीत सहित विविध कौशल प्रदर्शित करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=%22eCAPA-2019—Art-from-the-Heart%22%2C-first-ever-Arts-Exposition-for-talents-with-intellectual-challenges&id=373880

https://www.capa.com/blog/detail/capa-celebrates-50th-anniversary-in-2019