E-2020 पहलः 2019 प्रगति रिपोर्ट

The E-2020 initiative of 21 malaria-eliminating countries
प्रश्न-हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी मलेरिया के शून्य मामलों वाले पांच देशों की सूची में कौन सा देश शामिल नहीं है?
(a) चीन
(b) ईरान
(c) अल-सल्वाडोर
(d) श्रीलंका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 21 जून, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया महाद्वीप के चार देशों यथा-चीन, ईरान, मलेशिया एवं तिमोर-लिस्टे और लैटिन अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर में वर्ष 2018 में मलेरिया के एक भी मामले नही दर्ज हुए हैं।
  • गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया के वर्ष 2020 तक उन्मूलन हेतु ‘E-2020 initiative’ पहल चलाई जा रही है।
  • वर्तमान रिपोर्ट मलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्राप्त हुई सफलता को संदर्भित करती है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2016 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘E-2020 initiative’ पहल का शुभारंभ किया गया था।
  • इस पहल के अंतर्गत पांच महाद्वीपों के 21 देशों को शामिल किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में विश्व स्वास्थ्य महासभा (World Health Assembly) ने वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन हेतु वैश्विक तकनीकी रणनीति को मंजूरी दी थी।
  • इस रणनीति के तहत वर्ष 2020 तक कम से कम 10 देशों को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2016 में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2020 तक कम से कम 21 देशों के मलेरिया मुक्त होने की क्षमता है।
  • इसके साथ ही मई, 2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अल्जीरिया और अर्जेंटीना को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया था।
  • ध्यातव्य है, कि भारत का मलेरिया से संबंधित मामलों में वैश्विक योगदान 4 प्रतिशत है।
  • गौरतलब है कि मलेरिया के सर्वाधिक मामले नाइजीरिया (25%), कांगो (11%), मोजाम्बिक (5%) और युगांडा (4%) में पाये गये हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने मलेरिया उनमूलन की दिशा में बढ़िया प्रगति करते हुए वर्ष (2019 की तुलना में वर्ष 2017 में 24 प्रतिशत तक (मलेरिया मामलों में कमी) की कमी दर्ज करवाई है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.who.int/malaria/publications/atoz/e-2020-progress-report-2019/en/

https://malariaworld.org/blog/who-e-2020-initiative-21-malaria-eliminating-countries-2019-progress-report