CPWD द्बारा इमारतों और बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए डिजाइन नीति तैयार करने हेतु 8 सदस्यीय समिति का गठन

cpwd constitutes 8-member committee to chart out desing policy for building stand infrastruture development
प्रश्न-हाल ही में सेंट्रल वर्क्स पब्लिक डिपार्टमेंट (CPWD) ने किसकी अध्यक्षता में भवन निर्माण और बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए डिजाइन नीति तैयार करने के लिए 8-सदस्यीय समिति का गठन किया?
(a) एस.के. शर्मा
(b) आर.के. वर्मा
(c) पी.के. वर्मा
(d) एम.के. शर्मा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 अप्रैल, 2019 भारत सरकार की निर्माण एजेंसी सेंट्रल वर्क्स पब्लिक डिपार्टमेंट ने C.P.W.D. के अतिरिक्त महानिदेशक एम.के. शर्मा की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
  • यह समिति भवन निर्माण और बुनियादी ढ़ांचे के विकास के लिए डिजाइन नीति तैयार करेगी।
  • इस डिजाइन नीति को तैयार करने का प्रमुख उद्देश्य आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत CPWD में भवन निर्माण और बुनियादी ढ़ांचे के विकास के सभी स्तरों को पुनर्जीवित करना है।
  • उल्लेखनीय है कि सेंट्रल वर्क्स पब्लिक डिपार्टमेंट (CPWD) भारत सरकार की अधिकांश इमारतों का निर्माण करता है, भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़ लगाता है तथा भारत की विदेश स्थित परियोजनाओं को पूर्ण करता है।

लेखक-गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/cpwd-constitutes-committee-to-formulate-design-policy-for-building-construction-119042501095_1.html