CoP-24 पर भारत का दृष्टिकोण

India's Approach for COP 24

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पोलैंड में आयोजित CoP-24 सम्मेलन में भारत के बातचीत के रुख को स्वीकृति प्रदान की है। इस संदर्भ में निम्न विकल्पों के माध्यम से असत्य कथन की पहचान करें।
(a) CoP-24 बैठक में भारत ने पेरिस समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा यह भी कहा कि विकासशील देशों के कार्यों को विकसित राष्ट्रों द्वारा समर्थित होना चाहिए।
(b) CoP-24 सम्मेलन पोलैंड के काटोविश में 2-15 दिसंबर, के मध्य आयोजित हुआ।
(c) CoP-24 सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रविशंकर प्रसाद ने किया।
(d) CoP-23 सम्मेलन, नवंबर, 2017 में जर्मनी के बॉन शहर में हुआ था।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने UNFCCC के 24 वें सम्मेलन में भारत के बातचीत के रुख को स्वीकृति प्रदान की है।
  • CoP-24 सम्मेलन का आयोजन 2-15 दिसंबर 2018 के बीच पोलैंड के काटोविश में हुआ था।
  • CoP-24 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।
  • CoP-24 की बैठक का मुख्य फोकस 2020 के बाद की अवधि में पेरिस समझौते के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देना था।
  • पार्टियों ने 100 बिलियन डॉलर के स्तर से 2020 के नए सामूहिक स्तर के लक्ष्यों को स्थापित करने पर भी कार्य शुरू करने पर सहमति जताई है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • 21 मार्च 1994 को, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संरचना अभिसमय (UNFCCC) प्रभावी हुआ।
  • पक्षकारों का सम्मेलन (CoP: Conference of  Parties) UNFCCC का सर्वोच्च निर्णयन निकाय है, जिसका प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।
  • मार्च, 1995 में बॉन, जर्मनी में CoP की पहली बैठक आयोजित हुई थी।
  • जलवायु प्रणाली के साथ खतरनाक मानवीय हस्तक्षेप को रोकना UNFCCC का मुख्य लक्ष्य है।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1558215

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186071

http://enb.iisd.org/process/climate_atm-fcccintro.html

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/coal/cabinets-ex-post-facto-approval-for-indias-stand-at-cop24/67358874

https://www.business-standard.com/article/news-ians/cabinet-s-ex-post-facto-approval-for-india-s-stand-at-cop24-119010200803_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/india/cabinet-approves-indias-stand-at-recently-concluded-un-climate-meet-says-cop24-outcome-protects-countrys-interests/articleshow/67354657.cms

https://unfccc.int/