CERN: ब्रह्माण्ड के रहस्यमयी डार्क मैटर से जुड़े कणों की खोज को मंजूरी

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करेंः
(1) सर्न ने लार्ज हैड्रन कोलाइडर (LHC) में प्रकाश तथा कमजोर रूप से परस्पर क्रिया करने वाले कणों की खोज के लिए स्वीकृति प्रदान की।
(2) इस खोज से रहस्यमयी डार्क मैटर से जुड़े कणों की पहचान संभव हो सकेगी।
(3) सर्न प्रयोगशाला फ्रांस एवं स्विट्जरलैंड की सीमा पर अवस्थित है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन सा/से सत्य है/हैंः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 मार्च, 2019 को सर्न (CERN) ने घोषणा की है कि उसने लार्ज हैड्रन कोलाइडर (LHC) में प्रकाश तथा कमजोर रूप से परस्पर क्रिया करने वाले कणों की खोज के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
  • इस खोज के द्वारा रहस्यमयी डार्क मैटर से जुड़े कणों की पहचान स्थापित हो सकेगी।
  • उल्लेखनीय है कि डार्क मैटर ब्रह्माण्ड का लगभग 27 प्रतिशत है।
  • सर्न प्रयोगशाला के अनुसार, एफ.ए.एस.ई आर. अर्थात् फारवर्ड सर्च एक्सपेरीमेंट सर्न में चल रहे भौतिकी कार्यक्रम को पूरक बना देगा।
  • इससे इसकी खोज क्षमता कई नए कणों तक पहुंच जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि ‘सर्न’ कण भौतिकी की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है जो फ्रांस एवं स्विट्जरलैंड की सीमा पर 27 किमी. लंबी सुरंग में स्थित है।
  • भारत ‘सर्न’ का एक सहयोगी सदस्य देश है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://atlas.cern/updates/atlas-feature/dark-matter

https://phys.org/news/2019-03-cern-lab-dark.html