CDSL को गुजरात के गिफ्ट सिटी में IFSC शाखा खोलने की मंजूरी

Sebi approves CDSL proposal to set IFSC branch in Gujarat's GIFT City

प्रश्न-गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (Gift City) में IFSC (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) शाखा खोलने की मंजूरी ‘CDSL’ (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) को किसने दी है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) शहरी विकास मंत्रालय
(c) RBI
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2019 को CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) ने ‘GIFT’ (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) सिटी में IFSC (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) शाखा खोलने की सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने की घोषणा की।
  • CDSL, गिफ्ट (GIFT) सिटी के IFSC में अपनी शाखा खोलने वाली पहली डिपॉजरी बन जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि CDSL शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध है।
  • GIFT सिटी गांधीनगर में एक संयुक्त उद्यम कंपनी के माध्यम से गुजरात सरकार द्वारा प्रमोटेड एक व्यापारिक जिला है।
  • यह भारत का पहला परिचालनरत स्मार्ट सिटी और इसमें ‘अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र’ (IFSC) स्थापित है।

लेखक-पंकज कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/cdsl-gets-sebi-nod-to-open-ifsc-branch-at-gift-city-119122300683_1.html
https://www.deshgujarat.com/2019/12/24/cdsl-receives-sebi-approval-to-open-ifsc-branch-at-gift-city-gujarat/