CCMB एवं CDFD के मध्य समझौता-ज्ञापन

CCMB and CDFD join hands to address the Genetic Disease burden of Indian population
प्रश्न-भारतीय व्यक्तियों की आनुवंशिक विकारों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु हाल ही में किन दो संस्थानों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) CBRI एवं CCMB के मध्य
(b) CCMB एवं CDRI के मध्य
(c) CCMB एवं CDFD के मध्य
(d) CDRI एवं CDFD के मध्य
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • भारतीय जनसंख्या की आनुवंशिक विकारों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त रूप से कार्य करने के उद्देश्य से ‘सीएसआईआर-कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र’ (CSIR-CCMB) एवं ‘डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एवं निदान केंद्र’ (CDFD) ने 3 जुलाई, 2019 को एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षरित किया है।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत ये दोनों संस्थान निम्न लागत पर उच्च गुणवत्ता की डीएनए आधारित निदान, सेवाओं को उपलब्ध कराने एवं नई नैदानिक पद्धतियों को विकसित करने की दिशा में कार्य करेंगे।
  • साथ ही ये दोनों संस्थान आनुवंशिक नैदानिकी के क्षेत्र में परस्पर शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को संचालित करने हेतु भी सहमत हुए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष 50 लाख से अधिक बच्चे किसी न किसी आनुवंशिक विकार के साथ पैदा होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1576963

https://www.business-standard.com/article/news-ani/ccmb-and-cdfd-sign-mou-to-maximize-potential-in-genetic-disease-diagnostics-119070301446_1.html