CCI द्वारा माइंडट्री में एल एंड टी के हिस्सेदारी प्रस्ताव को मंजूरी

CCI approves L&T's bid to acquire stake in Mindtree

प्रश्न-CCI ने एल.एंड टी. के माइंडट्री में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को मंजूरी प्रदान की?
(a) 60%
(b) 61.15%
(c) 66.15%
(d) 67%
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एल.एंड टी. के माइंडट्री (Mindtree) में 66.15% हिस्सेदारी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • इसी के साथ इस कंपनी ने सूचना तकनीकी सेवा फर्म मुख्यालय बेंगलुरू के प्रतिकूल अधिग्रहण की पहली बड़ी नियामक बाधा पार कर ली।
  • इसके बाद विदेशी क्षेत्रों जैसे अमेरिका, जर्मनी आदि में एंटी-ट्रस्ट प्राधिकरणों के अनुमोदन की आवश्यकता होगी जहां माइंडट्री संचालित होती है।
  • 18 मार्च, 2019 को माइंडट्री में वी जी सिद्धार्थ की 20.32% हिस्सेदारी खरीदने के बाद एल.एंड टी. ने खुले बाजार से 15 प्रतिशत और हिस्सेदारी खरीदने के लिए मध्य स्तरीय आईटी सेवा फर्म के अधिग्रहण पर बोली लगाई है।
  • माइंडट्री बोर्ड ने पिछले महीने स्वतंत्र निदेशकों की एक टीम का गठन किया, जो एल.एंड टी. के प्रस्ताव की समीक्षा करेगी।
  • चार सदस्यीय स्वतंत्र निदेशकों की टीम ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लि. को वित्तीय सलाहकार व खेतान & कंपनी को विधिक सलाहकार नियुक्त किया है।
  • उल्लेखनीय है कि बीजी सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे कंपनी के मालिक हैं।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/cci-approves-lts-bid-to-acquire-stake-in-mindtree/articleshow/68742625.cms

https://www.business-standard.com/article/companies/cci-approves-l-t-s-proposed-acquisition-of-66-15-stake-in-mindtree-119040501234_1.html