CBDT द्वारा सूचना का आदान-प्रदान बेब पोर्टल लांच

Tax department launches web portal for exchange of information
प्रश्न-सूचना के स्वत; आदान-प्रदान (AEOI) मानक को लागू करने के लिए आवश्यक घरेलू कानूनी रूपरेखा तैयार की गई थी?
(a) 2016 में
(b) 2017 में
(c) 2018 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 नवंबर, 2019 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष पी.सी. मोदी ने आयकर की वेबसाइट पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए वेब पोर्टल का उद्घाटन किया।
  • वित्तीय संस्थानों, विभागीय अधिकारियों और आम जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लांच किए गए इस वेब पोर्टल में प्रासंगिक सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • ध्यातव्य है कि वित्तीय संस्थानों के प्रत्येक वर्ष सूचना दर्ज करने की प्रवृत्ति का तय मानकों के अनुसार आदान-प्रदान किया जाता है।
  • सूचना के स्वतः आदान-प्रदान (AEOI) मानक को लागू करने के लिए 2015 में आवश्यक घरेलू कानूनी रूपरेखा तैयार की गई थी।
  • वेब पोर्टल पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की नीति, तकनीकी सर्कुलर/दिशा-निर्देश/अधिसूचनाएं उपलब्ध रहेंगी।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=374962

https://www.incometaxindia.gov.in/Lists/Press%20Releases/Attachments/813/PressRelease_ITD_creates_EIP_dissemination_information_all_stakeholders_22_11_19.pdf