CBDT और GSTN में संयुक्त समझौता

प्रश्न-हाल ही में सी.बी.डी.टी. और जी.एस.टी.एन. में हुए समझौते से संबंधित निम्न कथनों से कूट से सही विकल्प चुनिए-
(1) समझौता सूचना विनिमय को बढ़ाने, कर चोरों को गिफ्तार करने और काले धन की उत्पत्ति को कम करने हेतु हुआ।
(2) दोनों एजेंसियों को स्वतः प्रवर्तित और ‘अनुरोध आधारित’ आंकड़ों के लिए सूचना विनिमय की प्रक्रिया के संबंध में फैसला करना है।
कूटः
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सी.बी.डी.टी. (Centeral Board of Direct Taxes) और जी.एस.टी.एन (Goods and Service Tax Network-GSTN) ने आपस में सूचना विनिमय को बढ़ाने और कर चोरों को गिरफ्तार करने और काले धन की उत्पत्ति को कम करने हेतु 30 अप्रैल, 2019 को एक समझौता किया।
  • आयकर विभाग G.S.T.N. के साथ व्यापार की कुल आय अनुपात में आई.टी. (आयकर) रिटर्न फाइलिंग की स्थिति, कारोबार का टर्नओवर, सकल कुल आय और GSTN के साथ अन्य लोगों के बीच टर्नओवर अनुपात आदि महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी का आदान-प्रदान करेगा।
  • दोनों संस्था स्वतः, स्वतः प्रवर्तित और ‘अनुरोध आधारित’ आंकड़ों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया पर फैसला करेंगे।
  • आईटी (सिस्टम) के प्रमुख या आईटी के सामान्य निदेशक ऐसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जी.एस.टी.एन. के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर समझौता करेगें, जिसमें गोपनीयता, समय, सुरक्षित संरक्षण निपटान जैसे विभिन्न तौर तरीके शामिल होंगे।
  • यह कदम आई-टी विभाग को सालाना जी.एस.टी. रिटर्न में व्यवसायों द्वारा दर्ज की गई जानकारी की जांच करने की अनुमति देगा।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/business/Industry/i-t-dept-gstn-to-sign-mou-for-sharing-data-to-prevent-anomalies/article26996163.ece
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/cbdt-and-gstn-sign-pact-to-nab-evaders-reduce-black-money-generation-119050100057_1.html