C40 मेयर शिखर सम्मेलन, 2019

Copenhagen to Host C40 Mayors Summit 2019

प्रश्न-C40 मेयरों के शिखर सम्मेलन, 2019 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) लंदन
(b) मैक्सिको सिटी
(c) न्यूयार्क
(d) कोपेनहेगेन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2019 में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में C40 मेयरों के शिखर सम्मेलन का अयोजन किया जाएगा।
  • इसकी घोषणा 19 अक्टूबर, 2018 को कोपेनहेगेन के मेयर फ्रैंक जेनसेन द्वारा की गई।
  • आयोजक शहर के रूप में कोपेनहेगेन का चयन ‘C40’ संचालन समिति द्वारा किया गया। इस संचालन समिति का गठन 17 मेयरों द्वारा होता है।




  • कोपेनहेगेन शिखर सम्मेलन में विभिन्न शहरों के मेयर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निवेशक, वैज्ञानिक एवं नागरिक एक साथ मिलकर विश्व के विभिन्न शहरों के धारणीय विकास हेतु सर्वाधिक प्रभावशाली जलवायु समाधानों से अवगत होगें।
  • गौरतलब है कि ‘C40’ बड़े शहरों का एक वैश्विक नेटवर्क है। यह जलवायु परिवर्तन की रोकथाम से संबंधित कार्यवाही करने के साथ-साथ हरित गृह गैसों के उत्सर्जन एवं जलवायु जोखिमों को कम करने की दिशा में नीतियों एवं कार्यक्रमों का निर्माण और कार्यान्वयन भी करता है।
  • ‘C40’ मेयरों के शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल पर होता है।




  • इस सम्मेलन में ‘C40’ नेटवर्क के 96 सदस्य शहरों के मेयर एवं नेतृत्वकर्ता भाग लेते हैं।
  • इस नेटवर्क की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। इसकी स्थापना हेतु लंदन के मेयर केन लिंविंगस्टोन का महत्वपूर्ण योगदान है।
  • मेयर लिविंगस्टोन ‘C40’ के प्रथम अध्यक्ष थे एवं इनके कार्यकाल के दौरान ही ‘C40’ के सचिवालय की स्थापना लंदन में की गई थी।
  • गौरतलब है कि विगत ‘C40’ शिखर सम्मेलनों का आयोजन लंदन, न्यूयॉर्क सियोल, साओ पॉलो, जोहांसबर्ग एवं मेक्सिको सिटी में किया जा चुका है।

लेखक – ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://www.c40cities.org/press_releases/copenhagen-to-host-c40-mayors-summit-2019
https://www.business-standard.com/article/news-ians/copenhagen-to-host-c40-mayors-summit-118101900716_1.html