BWF वर्ल्ड रैंकिंग

प्रश्न-13 अगस्त, 2019 को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा जारी महिला एकल रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु किस स्थान पर नहीं?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) पांचवें
(d) नौवां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
    null
  • 13 अगस्त, 2019 को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा BWF वर्ल्ड रैकिंग जारी की गई।
  • इस रैंकिंग (महिला एकल) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को पांचवां स्थान मिला।
  • जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • रैंकिंग में शीर्ष 5 खिलाड़ी-

(1) अकाने यामागुची (जापान)

(2) ताई-त्जु-यिंग (ताईपेई)

(3)  चेन यु फेई (चीन)

(4) नोजुमी ओकुहारा (जापान)

(5)  पी.वी. सिंधु (भारत)

  • रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी-साइना नेहवाल ने 8वां स्थान प्राप्त किया।
  • BWF वर्ल्ड रैंकिंग में पुरुष एकल प्रतियेागिता में जापान के खिलाड़ी केन्टो योमोटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत व समीर वर्मा ने पुरुष एकल रैंकिंग में क्रमशः 10वां व 14वां स्थान प्राप्त किया।
  • पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष 5 खिलाड़ी

(i)  केन्टो मोमोटा (जापान)

(ii) चोऊ तिएन चेन (ताईपेई)

(iii) शि-यू-की (चीन)

(iv)  जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)

(v) चेन लांग (चीन)

  • पुरुष युगल में शीर्ष रैकिंग इंडोनेशियाई खिलाड़ी मार्क्स फर्नाल्डी गिडियोन व केविन संजया सुकामुल्जो ने प्राप्त किया।
  • महिला युगल में शीर्ष स्थान जापान की खिलाड़ी मायू मात्सुमोटो व वाकाना नागाहारा ने प्राप्त किया।
  • मिश्रित युगल में शीर्ष रैंकिंग चीनी खिलाड़ी झेंग सी वेई व हुआंग या क्विओग ने शीर्ष रैंकिंग प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfbadminton.com/rankings/2/bwf-world-rankings/7/women-s-singles/2019/33?rows=25&page_no=1