BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स, 2018

2018 BWF World Tour Finals

प्रश्न-16 दिसंबर, 2018 को संपन्न BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता का महिला एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीत लिया?
(a) नोजोमी ओकुहारा
(b) साइना नेहवाल
(c) अयाका ताकाहाशी
(d) पी.वी. सिंधु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • BWF टूर फाइनल्स, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता तियान्हे, गुआंगझु में संपन्न हुई। (12-16 दिसंबर, 2018)
  • यह BWF वर्ल्ड टूर, 2018 का फाइनल टूर्नामेंट था।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-शी युकी (चीन)
  • उपविजेता-केंटो मोमोता (जापान)
  • कांस्य पदक-समीर वर्मा (भारत) एवं सोन वान हो (द. कोरिया)
  • महिला एकल
  • विजेता-पी.वी. सिंधु (भारत)
  • उपविजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-ली जुनहुई एवं लियु युचेन (दोनों चीन)
  • उपविजेता-हीरोयुकी इंडो एवं युता वातानाबे (दोनों जापान)
  • महिला युगल
  • विजेता-मिसाकी मात्सुतोमो एवं अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
  • उपविजेता-ली सो ही एवं शिन सियुंग-चान (दोनों द.कोरिया)
  • मिश्रित युग
  • विजेता-वांग यिल्यु एवं हुआंगडोंगपिंग (दोनों चीन)
  • उपविजेता-झेंग सिवेई एवं हुआंगयक्यिोंग (दोनों चीन)
  • पी.वी. सिंधु BWFवर्ल्ड टूरफाइनल्स का खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • रियो ओलंपिक, 2016के फाइनल से लेकरअब तक दो वर्ष में सिंधु सातवीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीपरंतु वह पहली बार स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।
  • सिंधु से पूर्व साइना नेहवाल वर्ष 2011 के वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंची थीं।

संबंधित लिंक…

https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3317/hsbc-bwf-world-tour-finals-2018/results/podium/

https://khabar.ndtv.com/news/sports/pv-sindhu-become-first-indian-after-winning-bwf-world-tour-finals-2018-against-nozomi-okuhara-1963349