BWF पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप, 2019

BWF Para-Badminton World Championships 2019
प्रश्न-अगस्त, 2019 में संपन्न BWF पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप, 2019 में पदक तालिका में शीर्ष स्थान किसने प्राप्त किया?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) भारत
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20-25 अगस्त, 2019 के मध्य BWF पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप, 2019 का आयोजन स्विट्जरलैंड के बासेल (Basel) शहर में संपन्न हुआ।
  • चीन ने 7 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक जीतकर चैंपियनशिप की पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • भारत 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4.5 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
  • भारत के उमेश विक्रम कुमार ने डबल्स SL3-SL4 स्पर्धा में थाईलैंड के चावारात कितीचोकवाताना के साथ जोड़ी बनाकर कांस्य पदक जीता। उमेश के पदक को 0.5 अंक दिया गया। इसलिए भारत के कुल पदकों की संख्या 11.5 रही।
  • इसमें सिंगल्स में स्वर्ण पदक विजेता को 20-20 लाख रुपये तथा डबल्स में स्वर्ण पदक विजेता को 15-15 लाख रुपये मिले।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tournamentsoftware.com/sport/matches.aspx?id=645DCFB9-4DEF-44A5-8CFB-4B2C38B03294&d=20190820

https://scroll.in/field/935055/bwf-para-badminton-world-championships-manasi-joshi-bhagat-sarkar-clinch-gold-medals-for-india

https://thebridge.in/bwf-para-badminton-world-championship-2019-bhagat-manasi-bag-gold-india-finishes-with-12-medals/