‘AWaRe’ उपकरण

प्रश्न-हाल ही में डब्ल्यूएचओ द्वारा लॉन्च किया गया नवीन उपकरण AWaRe किससे संबंधित है?
(a) एंटीबायोटिक दवा
(b) कीटनाशक
(c) कुपोषण
(d) गरीबी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 जून, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक नए वैश्विक अभियान को प्रारंभ करते हुए विश्व के विभिन्न देशों के सरकारों की रोगाणुरोधी प्रतिरोधकता (Antimicrobial Resistance) के प्रसार, प्रतिकूल घटनाओं एवं लागतों में कमी लाने हेतु एक नए उपकरण को अपनाने का आग्रह किया गया है।
  • ‘अवेयर’ (AWaRe) नामक यह उपकरण एंटीबायोटिक दवाओं से संबंधित है, जो एंटीबायोटिक दवाओं को तीन समूहों में वर्गीकृत करता है।
  • इसमें पहला एक्सेस (Access), दूसरा (Watch) वॉच तथा तीसरा रिजर्व (Watch) है। एक्सेस समूह एंटीबायोटिक्स का उपयोग सबसे आम और गंभीर संक्रमणों के ईलाज के लिए किया जाता है।
  • जबकि वॉच स्वास्थ्य प्रणाली में एंटीबायोटिक्स की उपलब्धता को हर समय दर्शाता है।
  • रिजर्व संयमपूर्ण उपयोग की जाने वाली अथवा संरक्षित दवा है, जिसका प्रयोग केवल अंतिम उपयोग के लिए किया जाता है।
  • एक्सेस, वॉच एवं रिजर्व का ही संक्षिप्ताक्षर ‘अवेयर’ (AWaRe) है।
  • इस टूल्स का उद्देश्य सुरक्षित और प्रभावी ढंग से एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग करने के लिए नीति-निर्माताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करना है।
  • इसके अलावा प्रतिरोध के जोखिम वाली दवाओं को सीमित करना भी इसका लक्ष्य है।
  • गौरतलब है कि ‘एंटीमाइक्रोबियल रजिस्टेंस’ वर्तमान समय की सर्वाधिक ध्यान देने योग्य स्वास्थ्य जोखिमों में से एक है जिस पर समय रहते नियंत्रण अति आवश्यक है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news-room/detail/18-06-2019-in-the-face-of-slow-progress-who-offers-a-new-tool-and-sets-a-target-to-accelerate-action-against-antimicrobial-resistance

https://adoptaware.org/