ASBC एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017

Asian Women's Boxing Championships 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न ASBC एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एम.सी. मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीता। एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरीकॉम ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ASBC एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017 हो-चि-मिन्ह, विएतनाम में संपन्न। (2-8 नवंबर, 2017)
  • पांच बार की विश्व चैंपियन और ‘मैग्निफिसेंट मैरी’ के उपनाम से प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम ने इस चैंपियनशिप में पांचवी बार स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • 48 किग्रा. भार वर्ग के फाइनल में मैरी ने उत्तर कोरिया की किम ह्यांग मि को 5-0 से पराजित किया।
  • लाइट फ्लाईवेट 48 किग्रा. भार वर्ग में मैरी का यह पहला पदक है।
  • भारत ने चैंपियनशिप में कुल 7 पदक (1 स्वर्ण, 1 रजत, 5 कांस्य पदक) जीते।
  • मैरीकॉम एशियाई चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण पदक जीतने वाली विश्व की पहली मुक्केबाज बन गई हैं।
  • इन्होंने 6 बार एशियाई मुक्केबाजी में हिस्सा लिया और हर बार फाइनल में पहुंची।
  • 5 बार उन्होंने स्वर्ण पदक जीता तथा वर्ष 2008 गुवाहाटी में रजत पदक जीतने में सफल रहीं।
  • अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने उन्हें वर्ष 2010 में ‘मैग्निफिसेंट मैरी’ उपनाम दिया था।
  • 35 वर्षीय मैरीकॉम राज्य सभा सांसद और भारत में मुक्केबाजी की सरकारी पर्यवेक्षक भी हैं।
  • इन्हें 2003 में अर्जुन अवॉर्ड, 2006 में पद्मश्री, 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न तथा 2013 में पद्म भूषण पुरस्कार मिल चुका है।
  • चैंपियनशिप में भारत के अन्य पदक विजेता
  • सोनिया लाथेर (57 किग्रा.)-रजत
  • शिक्षा (54 किग्रा.)-कांस्य
  • प्रियंका चौधरी (60 किग्रा.) कांस्य
  • लैशराम सरिता देवी (64 किग्रा.) कांस्य
  • लवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा.)-कांस्य
  • सीमा पूनिया (81+किग्रा.)-कांस्य
  • मुख्य कोच-शिव सिंह
  • चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार लिन यू टिंग (चीनी ताइपे) को प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.asbcnews.org/wp-content/uploads/2017/11/medal-by-weight.pdf
http://www.asbcnews.org/chinese-taipeis-lin-yu-ting-won-the-best-boxer-trophy-in-the-asbc-asian-confederation-womens-boxing-championships/
http://epaper.livehindustan.com/epaper/Delhi-NCR/Delhi-NCR/2017-11-9/1/Page-18.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Mary_Kom
http://www.hindustantimes.com/other-sports/mary-kom-makes-history-with-asian-boxing-championships-gold-in-vietnam/story-zhaQuh25MXRYmzlo8ydN8N.html
http://www.deccanchronicle.com/sports/in-other-news/081117/mc-mary-kom-wins-5th-gold-at-asian-womens-boxing-championships-1st-in-48kg-category.html
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/mary-kom-strikes-gold-at-asian-championships/article20003203.ece