ASBC एलीट एशियन कनफेडेरेशन मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-28 अप्रैल, 2019 को संपन्न ASBC एलीट एशियन कनफेडेरेशन मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2019 की पदक तालिका में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया?
(a) तृतीय
(b) पांचवां
(c) प्रथम
(d) आठवां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21-28 अप्रैल, 2019 के मध्य ASBC एलीट एशियन कनफेडेरेशन मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2019 बैंकॉक, थाईलैंड में संपन्न हुई।
  • यह पहला अवसर है जब पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन एक ही साथ किया गया है।
  • प्रतियोगिता में 34 देशों के 304 मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया जिनमें 192 पुरुष एवं 112 महिलाएं थीं।
  • चैंपियनशिप में चीन ने 6 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • भारत 2 स्वर्ण, 4 रजत तथा 7 कांस्य पदक सहित कुल 13 पदक प्राप्त किया और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
  • भारतीय महिला मुक्केबाजों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत तथा 4 कांस्य (कुल 6) पदक जीते, जबकि पुरुषों ने 1 स्वर्ण, 3 रजत तथा 3 कांस्य (कुल 7) पदक प्राप्त किए।
  • भारतीय दल में अमित पंघल ने 52 किग्रा. भार वर्ग में द. कोरिया के किम इनक्यू को पराजित कर पहला स्वर्ण पदक जीता।
  • भारत को दूसरा स्वर्ण पदक पूजा रानी ने 75-81 किग्रा. भार वर्ग में विश्व चैंपियन चीन की वांग लीना को पराजित कर दिलाया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.asbcnews.org/asbc-asian-confederation-boxing-championships-finals-results/