AMOS-17 उपग्रह का प्रक्षेपण

AMOS-17 Satellite Launch
प्रश्न-अंतरिक्षीय परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली अमेरिका की निजी क्षेत्र की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने 6 अगस्त, 2019 को फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा AMOS-17 उपग्रह का प्रक्षेपण किया। AMOS-17 किस देश का उपग्रह है?
(a) नाइजीरिया
(b) जापान
(c) इस्राइल
(d) क्रोएशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स के फॉल्कन-9 रॉकेट ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप कैनवेरेल से उड़ान भरकर इस्राइली उपग्रह AMOS-17 को अंतरिक्ष में उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया।
  • 6.5 टन वजनी इस उपग्रह को इस्राइल की संचार उपग्रह संचालक कंपनी स्पेसकॉम (Spacecom) ने डिजाइन किया है।
  • इस उपग्रह का निर्माण बोइंग कंपनी ने किया है।
  • यह उपग्रह Ka, Ku तथा C बैंड में सिग्नल का प्रसारण करेगा।
  • साथ ही यह उपग्रह स्पेसकॉम की कवरेज को अफ्रीका, मध्य-पूर्व तथा यूरोप में विस्तारित करेगा।
  • यह उपग्रह वर्ष 2011 में प्रक्षेपित किए गए AMOS-5 उपग्रह का स्थान लेगा।

https://spacenews.com/spacex-launches-amos-17-satellite-for-spacecom/