AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय

प्रश्न-20 सितंबर, 2019 को किस भारतीय मुक्केबाज ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में पहली बार सफलता प्राप्त की?
(a) अमित कौशिक
(b) विकास थापा
(c) गौरव बिधूड़ी
(d) अमित पंघाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 सितंबर, 2019 को मुक्केबाज अमित पंघाल रूस के येकातेरिनबर्ग में चल रहे AIBA विश्व मुक्केबाजी में 52 किग्रा. भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए।
  • अमित ने सेमीफाइनल में कजाख्स्तान के साकेन बिबोसिनोव को पराजित किया।
  • अमित अपनी इस उपलब्धि से विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गये।
  • हालांकि 21 सितंबर को फाइनल में अमित, उज्बेकिस्तान के शखोबिदिन जोइरोव से पराजित हो गये और उन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aiba.org/blog/amit-of-india-for-the-first-time-in-the-countrys-history-progressed-into-the-finals-of-aiba-world-boxing-championships/
https://d152tffy3gbaeg.cloudfront.net/2019/09/C95.pdf
https://d152tffy3gbaeg.cloudfront.net/2019/09/C93.pdf
https://d152tffy3gbaeg.cloudfront.net/2019/09/C74E33.pdf