AIBA युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

AIBA Youth World Boxing Championships 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई AIBA युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) सुधीर कुमार (b) सचिन सिंह
(c) अजय कुमार (d) महेश चंद्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में संपन्न। (17 से 26 नवंबर, 2016)
  • इस प्रतियोगिता में क्यूबा 2 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा।
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त किया तथा पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया एवं टर्की के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहा।
  • रत के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक लाइट फ्लाईवेट (49 कि.ग्रा) स्पर्धा में सचिन सिंह ने जीता एवं हेवीवेट (91 कि.ग्रा) स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के शोखरूज राखीमोव एवं भारत के नमन तंवर ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://d152tffy3gbaeg.cloudfront.net/2016/09/ROOT-C95.pdf
http://www.aiba.org/aiba-youth-world-boxing-championships-st-petersburg-2016/
http://www.aiba.org/blog/ten-gold-medallists-crowned-future-champions-born-2016-aiba-youth-world-championships-saint-petersburg/
http://indiatoday.intoday.in/story/sachin-strikes-gold-at-youth-world-boxing-championships/1/820345.html